वंचित जातियों के लिए Middle Class में एंट्री का सबसे बड़ा जरिया है Reservation.(7/4/2015)

वंचित जातियों के लिए Middle Class में एंट्री का सबसे बड़ा जरिया है Reservation.

श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर प्रो Vivek Kumar ने बताया है कि अभी केंद्र और राज्य सरकार की A, B, C औऱ D कटेगरी की कुल मिलाकर 1 करोड़ 98 लाख स्थायी नौकरियां हैं. अगर इनमें से SC,ST रिजर्वेशन के 22.5% पद भरे गए तो लगभग 45 लाख SC-ST इस समय सरकारी नौकरियों में हैं. मतलब 45 लाख SC-ST परिवारों के मध्यवर्ग में होने का आधार ये सरकारी नौकरियां हैं. उनके बच्चों के शिक्षित होने का मुख्य आधार भी ये नौकरियां भी हैं. अगर OBC की नौकरियों को जोड़ दें तो तो यह संख्या बहुत बड़ी हो जाती है.

मुझे नहीं लगता कि इस समय देश की जो अर्थव्यवस्था है, उसमें वंचित तबकों के मध्यवर्ग में प्रवेश का इससे बड़ा कोई जरिया है.

इसलिए आरक्षण महत्वपूर्ण हैं. भारतीय समाज के लोकतांत्रिक होने के लिए भी यह जरूरी है.

Leave a comment